Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
नग्न तस्वीरें वायरल होने से जेनिफर आहत – Sabguru News
Home Entertainment नग्न तस्वीरें वायरल होने से जेनिफर आहत

नग्न तस्वीरें वायरल होने से जेनिफर आहत

0
'hunger games' star  jennifer lawrence
‘hunger games’ star jennifer lawrence won’t join social media

लॉस एंजेलिस। अपनी नग्न तस्वीरें वायरल होने से आहत हॉलीवुड अभिनेत्री जेनिफर लॉरेंस ने कहा है कि वह अब कभी सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं करेंगी, क्योंकि इंटरनेट ने उनके साथ बहुत बुरा किया है। पिछले दिनों जेनिफर की नग्न तस्वीरें लीक हो गई थीं।

जेनिफर (24) ने मंगलवार को एक ब्रिटिश रेडियो स्टेशन पर बातचीत के दौरान कहा कि उन्होंने सोशल नेटवर्किग साइटों से अपने सभी आधिकारिक अकाउंट डिलीट कर दिए हैं।

उन्होंने कहा कि अगर फेसबुक, इंस्टाग्राम या टि्वटर पर कभी कोई अकाउंट धारक कहे कि यह मैं (जेनिफर) हूं, तो निश्चित तौर पर वह मैं नहीं हूं।

अकादमी-पुरस्कार विजेता जेनिफर ने टि्वटर पर थोड़ी विश्वसनीयता दिखाई है, लेकिन कहा कि क्योंकि यह उनकी समझ से परे है, इसलिए इस पर अकाउंट नहीं बनाएंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here