Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
दूसरी महिला को घर मे ले आया पति, पहली पत्नी पहुंची थाने - Sabguru News
Home Gujarat Ahmedabad दूसरी महिला को घर मे ले आया पति, पहली पत्नी पहुंची थाने

दूसरी महिला को घर मे ले आया पति, पहली पत्नी पहुंची थाने

0
दूसरी महिला को घर मे ले आया पति, पहली पत्नी पहुंची थाने

Husband brought another woman into the house, first wife went to the police station

वलसाड। शहर के मोगरावाडी मे कडीया काम करते मारवाड़ी युवक ने शादी के सात साल बाद गोदरा की एक लड़की को पत्नी बना कर वलसाड ले आया और पहली पत्नी को पता चलने पर मामला थाने मे पहुंचा। दूसरी पत्नी भी साथ में रहने की जिद पर अड़ी हुई है।

जानकारी के अनुसार मोगरावाडी में रहने वाला और कडीया काम करते ऐक मारवाडी युवक नरेश (नाम बदला है) ने अपने समाज मे शादी की और वलसाड मे पत्नी के साथ रहता है।

एक साल पहले गोदरा की ऐक लड़की (श्यामली नाम बदला है) भी कडीया काम करने वलसाड आती थी और इस बीच युवक की पहचान उस लड़की (श्यामली नाम बदला है)से होने पर दोनों में प्रेम हो गया। एक माह पहले श्यामली (नाम बदला है) वलसाड में आकर युवक के साथ आकर दूसरे घर में रहने लगी।

पहली पत्नी को पता चलने पर अपने समाज के कुछ लोगों को जानकारी दी और समाज के लोगों और युवक के भाई ने गोदला की युवती को अपने घर लौट जाने को कहा तो युवती ने जाने को मना कर दिया और युवक के विरुद्ध थाने में पहुंच गई। इस बीच समाज के लोग और पहली पत्नी भी थाने में जा धमके। सुबह से शाम तक कोई समाधान नहीं निकला।

लड़की और युवक तथा पहली पत्नी थाने मे बेठे रहे। युवक ने कहा की उसकी पहली पत्नी को बच्चे नहीं हो रहे हैं। जिस कारण से उसने यह कदम उठाया और दूसरी शादी कर ली है। और दोनों को साथ रखना चाहता है। तो दूसरी तरफ युवक की पहली पत्नी ने कहा की उसको इन दोनों के बारे में कुछ दिन पहले ही पता चला है और अपनी पति को लड़की को छोडऩे की बात कही पर वो नहीं मान रहा है।

जिस कारण से समाज के लोगो को साथ में किया है। उधर श्यामीली ने कहा की वो एक साल से युवक से प्रेम करती है। उसको पहली शादी का पता था और बच्चे नहीं होने का कारण कह कर मुझसे शादी की है और साथ में रखने की बात कही है। बहरहाल पारिवारिक मामला होने पर देर रात तक पुलिस ने भी कोई दखलबाजी नहीं की।