Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
पति : विदेशों में तलाक लेना बहुत ही आसान है – Sabguru News
Home Humor पति : विदेशों में तलाक लेना बहुत ही आसान है

पति : विदेशों में तलाक लेना बहुत ही आसान है

0
पति : विदेशों में तलाक लेना बहुत ही आसान है
I do not know whose BB was

funny jokes in hindi

पप्पू : जज साहब मुझे तलाक चाहिए। मेरी बीवी

ने एक साल से मुझसे बात नहीं नहीं करी।

जज : अबे गधे एक बार फिर सोच ले ऐसी बीवी

किस्मत से ही मिलती है।😜😂😁😂

वाइफ : जानू बताओ तुम मुझ से कितना प्यार

करते हो ?

पति :बहुत ज्यादा।

वाइफ : फिर भी कितना ?

पति : इतना की दिल कर रहा है की तुम्हारी

जैसी एक और ले आउ।😜😂😁😂

पत्नी : जानू बैग पैक कर लो मैंने लॉटरी में

10 करोड़ जीता है।

पति : डार्लिंग बैग में विंटर के कपडे डालू

या समर के ?

पत्नी : जो भी डालने है डालो और दफा हो जाओ

यहा से।😜😂😁😂

पति : आजी सुना ? विदेशों में तलाक लेना

बहुत ही आसान है ?

पत्नी : पता है तभी तो वहा लड़किया

शादी के समय रोती नहीं हैं।😜😂😁😂

पत्नी कोमा के कारण ICU में थी। पति का रो-रोकर

बुरा हाल था। अब तो सब कुछ भगवान के हाथ में है।

पति : सिर्फ 40 की ही तो है अभी।

तभी पत्नी के होंठ हिले और आवाज़ आई , 36 की।

और सन्नाटा पसर गया।😜😂😁😂

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE