मुंबई। पुणे में एक पति ने अपनी पत्नी से परेशान होकर उसका मोबाइल नंबर एस्कार्ट सर्विस देने वाली वेबसाइट पर डाल दिया, जिससे उसके पास अश्लील कॉल आने शुरू हो गए।
पत्नी ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करवाया और जांच पडताल में उसका 35 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर पति पकड़ा गया।
हिंजेवाडी पुलिस थाने से मिली जानकारी के अनुसार राजीव गांधी इंफोटेक पार्क स्थित कंपनी में काम करने वाले इंजीनियर ने अपनी 33 वर्षीया पत्नी से परेशान होकर उसका मोबाइल नंबर एस्कार्ट सर्विस देने वाली वेबसाइट पर डाल दिया। वह छत्तीसगढ़ के बिलासपुर का रहने वाला है।
पुलिस ने बताया कि इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट, 2000 के तहत अंजान शख्स के खिलाफ पत्नी ने 22 जुलाई को धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था।
शिकायत में कहा गया था कि अंजान लोगों ने उसके सेलफोन नंबर व अन्य विवरण को वेबसाइट पर डाल दिया है, जिसकी वजह से उसके पास अजनबियों के अश्लील फोन आने लगे हैं।
इसके बाद पुलिस ने वेबसाइट के सभी डिटेल्स निकाल लिए और उस कंप्यूटर या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के इंटरनेट प्रोटोकॉल एड्रेस की तलाश शुरू कर दी, जिस पर महिला के बारे में इंफार्मेशन अपलोड की गई थी।
जांच पडताल के बाद में पता चला कि उसके पति ने ही टैबलेट के जरिए सभी सूचनाएं डाली हैं। पूछताछ के दौरान, उसने पुलिस को बताया कि पत्नी को परेशान करने के लिए उसके सेलफोन नंबर व अन्य विवरण को एस्कार्ट की वेबसाइट पर डाला था।