मुंबई। पालघर जिले के नालासोपारा क्षेत्र में एक पति को डरा धमकाकर उसकी पत्नी के साथ बलात्कार करने का मामला प्रकाश में आया है।
पीडि़ता न्याय के लिए तुलिंज पुलिस स्टेशन का चक्कर लगाती रही, पर पुलिस वालों ने मामला दर्ज करने की अपनी जिम्मेदारी को नहीं समझा। अपर पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने मामला दर्ज तो कर लिया है? पर जांच के नाम पर अब भी लीपापोती कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार नालासोपारा पश्चिम में पीडि़ता अपने पति के साथ रहती है । घटना के समय पति भी घर में था। दशरथ और जहिर उसके पति को डरा धमकाकर घर से भगा दिया और दोनों ने पीडि़ता के साथ बलात्कार किया।
पहले तो पीडिता ने घटना की जानकारी अपने चाचा-चाची को दी। पीडिता के परिजन पिछले 4 दिनों से मामला दर्ज करवाने को लेकर नालासोपारा पुलिस थाने का चक्कर लगा रहे थे।
आखिकार पीडिता के परिजन पुलिस थाने का चक्कर लगाने के बाद थक हारकर अपर पुलिस अधीक्षक कोकाटे से न्याय की गुहार लगायी। कोकाटे ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नालासोपारा पुलिस थाने को पीडि़ता की फरियाद को सुनकर मामला दर्ज करने का आदेश दिया।
तब जाकर नालासोपारा पुलिस थाने में पीडि़ता का मामला दर्ज किया गया । पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 376,४१९,५०६ एवं 34 के तहत मामला दर्जकर जाँच में जुटी है। पर लगता है वह मामले में लीपापोती करने में लगी हुई है।