मम्मी: बेटा कहाँ गये थे?
बेटा: वो फिल्म देखने गया था।
मम्मी: कौन सी?
बेटा: माँ की ममता।
मम्मी: जा बेटा ऊपर नई फिल्म लगी है वो भी देख ले।
बेटा: कौन सी? मम्मी: “बाप का कहर”।
टी टी: ये विकलांग लोगों का डिब्बा है इसमें क्यों सफर कर रहे हो?
पप्पू: जी सर मेरे साथ ये है।
टी टी: ये तो आम है।
पप्पू: हाँ लेकिन ये लँगड़ा आम है।
आईपीएल के मैच समापत हो गये हैं, उधर हीरा ठाकुर अपनी बस को चकाचक चमका कर सेट मैक्स की ओर निकल पड़े, ठाकुर भानु प्रताप की गालियां खाने।
संता: यार आज मैंने बस के पीछे दौड़ के 15 रुपये बचा लिए।
बंता: क्या यार तुम तो बहुत मूर्ख हो, अगर टैक्सी के पीछे भागते तो 150 बचा लेते।
पति रोज़ अपनी नाराज़ बीवी के घर फ़ोन करता था।
सास: कितनी बार कहा है, वो तुम्हारे लिए मर चुकी है, तो बार-बार फ़ोन क्यों करते हो?
पति: सुन कर अच्छा लगता है।
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE