हैदराबाद। हैदराबाद की पुलिस ने अवैध तरीके से नोट बदलने वाले नौ सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से तीन लाख सत्रह हजार रुपए की पुरानी करेंसी भी बरामद की गई। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ जारी है।
हैदराबाद क्राइम ब्रांच की टीम ने छापेमारी के दौरान देर रात बाद एक अपार्टमेंट में पुलिस धावा बोला। शहर के बशीरबाग़ में मोघुल कोर्ट के अपार्टमेंट में ज़िओन इंटरनेशनल के नाम के यह संस्था चल रही थी।
पुलिस इसके मास्टरमाइंड और मालिक शेखर रेड्डी की तलाशी में है, जो अभी फरार है। डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस जोएल डेविस के नेतृत्व में यह छापेमारी की गई।
पुलिस ने बताया कि पुराने नोट बदली में सिर्फ और तीन दिन बचे हैं और यह भी प्रवासी भारतीयों के लिए ही है। पुलिस का अनुमान है कि इसमें रिज़र्व बैंक के कर्मचारी और हैदराबाद के पुराने शहर के ब्यापारी शामिल है।