हैदराबाद। राचकोंडा पुलिस ने जाली नोट का गोरखधंधा करने वाले गैंग का पर्दाफाश करके आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। पश्चिम बंगाल के मालदा से ये जाली नोट हैदराबाद में सप्लाई किए जा रहे थे।
इनके पास से दो लाख पचीस हज़ार रुपए के जाली नोट बरामद हुए हैं। राचकोंडा पुलिस कमिश्नर मोहन भगवत ने बताया कि पुलिस ने जाली नोट का गोरखधंधा करने वाले गैंग के आठ सदस्यों को जाली नोटों की डिलिवरी के वक्त गिरफ्तार कर लिया। इनमें और दो फरार है।
पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के आधार पर उन अभियुक्तों की तलाश कर रही है जो इस रैकेट में शामिल हैं। गैंग का मास्टमाइंड अभी पुलिस की पहुंच से दूर है।
कमिश्नर भगवत ने कहा कि पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए पश्चिम बंगाल के मालदा गई है। उनका मानना है कि मुख्य आरोपी के पकड़े जाने के बाद और खुलासे हो सकते हैं कि यह गैंग देश में किन-किन शहरों में अब तक कितने जाली नोट लोगों की जेब तक पहुंचा चुका है।
बरामद जाली नोटों में नई करंसी के 2000 के नए नोट भी शामिल है। इसके अलावा इनके पास से 100-50 के नकली नोट भी मिले हैं। कमिश्नर भगवत ने कहा कि इस गैंग की पोल तब खुली जब नोटों में आरबीआई का नाम गलत छपा मिला।
नोट बंदी के बाद मार्केट में 50 एवं 100 रुपए के नोटों की अनुपलब्धता को लेकर अफरी-तफरी का माहौल है, इसी का फायदा इस गैंग ने उठाया।