हैदराबाद। आंध्रप्रदेश के हैदराबाद शहर में सायबर पुलिस ने एक कालेज छात्र मेकला येश्वुनाथ रेड्डी (21) को नकली फेसबुक प्रोफाइल बनाकर एक लड़की से पैसों की मांग करने के जुर्म में गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि अभियुक्त ने अपने दोस्त के साथ मिलकर आसान तरीके से पैसे कमाने की साजिश रची। उसने नकली प्रोफाइल से एक कनिष्ठ छात्रा की छेड़छाड़ की तस्वीर को विभिन्न सोशल नेटवर्किंग साइटों पर बने अपने कालेज के पन्नों पर प्रकाशित किया था और हटाने के एवज में पीडिता से पैसों की मांग की।
दोषी के खिलाफ सूचना तकनीक अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। उसके घर से इस्तेमाल किए गए कंप्यूटर को भी बरामद कर लिया गया है।