Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
घरेलू कार बाजार : एलीट आई20 की बिक्री डेढ़ लाख पार – Sabguru News
Home Business Auto Mobile घरेलू कार बाजार : एलीट आई20 की बिक्री डेढ़ लाख पार

घरेलू कार बाजार : एलीट आई20 की बिक्री डेढ़ लाख पार

0
घरेलू कार बाजार : एलीट आई20 की बिक्री डेढ़ लाख  पार
hyundai elite i20 sales cross 150000 unit landmark
hyundai elite i20 sales cross 150000 unit landmark
hyundai elite i20 sales cross 150000 unit landmark

नई दिल्ली। हुंडई मोटर इंडिया ने कहा है कि उसके सबसे अधिक बिकने वाले मॉडलों में से एक एलीट आई20 की बिक्री घरेलू बाजार में डेढ़ लाख कारों का स्तर पार कर गई है।

कंपनी ने मार्च, 2014 में यह मॉडल पेश किया था और भारतीय वाहन बाजार में प्रीमियम कांपैक्ट खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 66 प्रतिशत है।

हुंडई मोटर इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री व विपणन) राकेश श्रीवास्तव ने एक बयान में कहा कि एलीट आई20 के लिए ग्राहकों से मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया से हम अभिभूत हैं।

कंपनी ने एलीट आई20 की 1,50,000 से अधिक कारें बेचने का कीर्तिमान बनाया है।