सबगुरु न्यूज़: देश की बड़ी कंपनियों में कार निर्माता हुंडई कंपनी ने इसी साल अप्रैल में एक्ससेंट को अपडेट करके फेसलिफ्ट के नाम से लॉन्च किया था जानकारी की माने तो कार में फैक्ट्री फिटेड CNG किट लगाया गया है|
सपना की शादी का खुलासा और लाखो नौजवानो की चाहत
जिसे सितम्बर 2017 में ग्राहकों के सामने पेश करने वाले है कंपनी के द्वारा कार में प्री-फेसलिफ्ट वेरिएंट को टेक्सी मार्केट में उतारा है, जिसे एक्ससेंट प्राइम का नाम रखा है एक्ससेंट प्राइम कार में फैक्ट्री फिटेड CNG कार सिर्फ पेट्रोल वेरिएंट में ही उपलब्ध होगी|
VIDEO: झरने में गिरी पत्नी को बचाने कूदा पति
Hyundai ने एक्ससेंट प्राइम में 1.2 लीटर कप्पा ड्यूल वीटीवीटी इंजन लगाया है जिसकी पॉवर क्षमता 82 बीएचपी क्षमता है, जो 114 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है नई एक्ससेंट प्राइम में कंपनी ने ड्यूल ईसीयू डायनामिक सिक्वेंशियल तकनीक को काम में लिया गया है इसके अलावा कंपनी फ़िलहाल बेचीं जा रही एक्ससेंट प्राइम की हर महीने 2000 से 3000 यूनिट बेच रही है इसके बाद उम्मीद यह लगायी जा रही है कि कंपनी सीएनजी किट लगाकर इस कार के भारी मात्रा में बिकने कि उम्मीद कर रही है|
VIDEO: ड्राइवर के शराब पीकर चलाने से ट्रक पलटा
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE