नई दिल्ली। कार बनाने वाली प्रमुख कंपनी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने सोमवार को हाई एंड प्रीमियम वर्ग में नई एलेंट्रा कार पेश की जिसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 14.13 लाख रुपए से लेकर 17. 94 लाख रुपए तक है।
कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी.एस. सीओ ने यहां जारी बयान में कहा है कि अपनी श्रेणी में एलेंट्रा हमेशा से ट्रेंडसेटर रही है और अब प्रीमियम श्रेणी में यह नए मानक स्थापित करेगी।
वैश्विक स्तर पर एलेंट्रा ऑटो उद्योग में एक करोड़ बिक्री वाली दस कारों में से एक है। उन्होंने कहा कि इसे पेट्रोल और डीजल दो वेरियेंट में पेश किया गया है। इसके पेट्रोल संस्करण में 1.8 डुअल वीटीवीटी इंजन है, जिसकी क्षमता 1797 सीसी है जबकि 1582 सीसी डीजल संस्करण में 1.6 वीजीटी सीआरडीआई इंजन है।
इसमें स्टाइलिश फ्रंट बम्पर, प्रोजेक्टर हेडलैम्प और फॉग लैंप है। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नई एलेंट्रा में छह एयरबैग, एडजस्टेबल रियर मिरर है। साथ ही इसमें पार्किंग के लिए रियर सेंसर और रियल कैमरा दिया गया है।
सीयो ने कहा कि एलेंट्रा के पेट्रोल संस्करण के एस मॉडल की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 1413196 रुपए, एसएक्स की 1541078 रुपए, एसएक्स-एटी की 1649906 रुपए है। इसी तरह डीजल संस्करण के बेस मॉडल की कीमत 1457677 रुपए, एस की 1535275 रुपए, एसएक्स की 1667688 रुपए और एसएक्स-एटी की 1794179 रुपए है।