चेन्नई। प्रमुख कार निर्माता हुंडई मोटर इंडिया इस साल के अंत में अपने नए वेरना सेडॉन का मॉडल लांच करेगी। इस मॉडल की 60,000 कारों के निर्यात का कंपनी ने लक्ष्य रखा है।
हुंडई मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक वाई. के. कू ने यहां संवाददाताओं से कहा कि हमने घरेलू बाजार में 4,500 कार प्रति माह बिक्री का लक्ष्य रखा है। हमें इस लक्ष्य को प्राप्त करने का पूरा भरोसा है। हम इसके अलावा नई वेरना का मध्य पूर्व, यूरोप, लैटिन अमरीका और अन्य एशियाई बाजारों में निर्यात करेंगे।
उन्होंने कहा कि कंपनी ने करीब 60,000 नई वेरना के हर साल निर्यात का लक्ष्य रखा है और इसे पूरा करने की क्षमता संयंत्र में है। कंपनी ने वेरना को विकसित करने में 1,040 करोड़ रुपए का निवेश किया है।
कू के मुताबिक नई वेरना की प्री बुकिंग शुक्रवार से शुरू हो गई है और 21 अगस्त तक चलेगी। उन्होंने कहा कि कंपनी दिवाली से पहले 10,000 कारों की डिलिवरी करेगी।
कू ने कहा कि हुंडई के कारों की कुल बिक्री का आंकड़ा इस साल 6.7 लाख को पार कर सकता है और अगले साल 7 लाख कारों की बिक्री का अनुमान है।