![मुझमें फिटनेस को लेकर जुनून है : हंटिगटन-व्हाइटले मुझमें फिटनेस को लेकर जुनून है : हंटिगटन-व्हाइटले](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2017/07/roza.jpg)
![I am a fitness fanatic : Rosie Huntington Whiteley](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2017/07/roza.jpg)
लॉस एंजेलिस। मॉडल-अभिनेत्री रोजी हंटिंगटन-व्हाइटले का कहना है कि उनमें फिटनेस को लेकर बेहद जुनून है।
हंटिंगटन-व्हाइटले ने प्रेस्टीज ऑनलाइन से बात करते हुए कहा कि मुझमें फिटनेस को लेकर जुनून है। मेरी हर चीज फिटनेस के इर्द-गिर्द घूमती है।
हॉलीवुड की हॉट खबरों के लिए यहां क्लीक करें
फोटो शूट के लिए Topless हुई सिंगर, सोशल मीडिया पर वायरल
केटी प्राइस ने बेटी को दिखाई अपनी टॉपलेस तस्वीर
वेबसाइट ‘फीमेल फर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक अभिनेत्री का कहना है कि उन्हें अपनी शानदार फिगर ‘स्वच्छ, ऑर्गेनिक और सादे’ भोजन से मिली है। हालांकि अभिनेत्री ने कहा कि वह जब भी अपने दोस्तों या बॉयफ्रेंड से मिलती हैं तो जो मन करता है, वह खाती हैं।
हंटिंगटन-व्हाइटले ने कहा कि घर पर मैं स्वच्छ, ऑर्गेनिक और सादा भोजन खाती हूं। लेकिन जब मैं अपने दोस्तों के साथ बाहर जाती हूं तो मैं जो मन करता है, वह खाती हूं। घर पर सुबह मैं टोस्ट और ग्रीन जूस के साथ उबले अंडे या अंकुरित अनाज खाती हूं।