नई दिल्ली। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री विद्या बालन शुक्रवार को पुनर्गठित केंद्रीय फिल्म एवं प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) की सदस्य के रूप में अपनी नई जिम्मेदारी को लेकर उत्साहित हैं।
विद्या ने ट्वीट किया कि मैं सीबीएफसी से जुड़कर बहुत खुश हूं और मैं अपनी योग्यता के आधार पर एक सदस्य के रूप में अच्छी तरह से जिम्मेदारी निभाने की उम्मीद करती हूं।
उन्होंने कहा कि मैं इस नए और रोमांचक चरण को लेकर उत्साहित हूं, जहां हमारे सिनेमा को संवेदनाओं, वास्तविकताओं और जिस समाज में हम रह रहे हैं उसकी जटिलताओं को दिखाने की अनुमति होगी।
विद्या शुक्रवार को सीबीएफसी की सदस्य बनीं, जिसकी अध्यक्षता अब पहलाज निहलानी की जगह प्रसून जोशी करेंगे।
पत्र सूचना कार्यालय ने शुक्रवार को अपने बयान में कहा कि सीबीएफसी को तीन साल या अगला आदेश आने तक जो भी पहले हो, के लिए पुनर्गठित किया गया है।
विद्या, अभिनेत्री गौतमी ताडिमल्ला, नरेंद्र कोहली, नरेश चंद्र लाल, नील हर्बट नोंगकिनरिह, विवेक अग्निहोत्री, वमन केंद्रे, टीएस नागभरण, रमेश पतंगे, वाणी त्रिपाठी टिक्कू, जीविता राजशेखर और मिहिर भूटा के साथ जुड़ी हैं।