लखनऊ। प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबन्धन द्वारा अखिलेश यादव और राहुल गांधी की जोड़ी का खूब प्रचार करने पर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने चुटकी ली है।
आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री बनने के बाद मंगलवार को सांसद के तौर पर लोकससभा में अपने आखिरी भाषण में मजाकिया अन्दाज में कहा कि मैं आदरणीय राहुल जी से एक साल उम्र में छोटा हूं। वहीं मुलायम सिंह की पार्टी के अखिलेश यादव से एक साल बड़ा हूं।
दोनों की जोड़ी के बीच में मैं जो आ गया, ये आपकी विफलता का बड़ा कारण हो सकता है। हालांकि आदित्यनाथ के इस तंज पर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे थोड़ा असहज नजर आए। उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि आप एक बार अधिकार में आए हैं, वहां के सीएम बने हैं, आपको बधाई, पर आप इस स्टैंडर्ड को मेंटेन करो। उस कुर्सी की गरिमा रखकर आगे चलो।
इस पर आदित्यनाथ ने आने वाले समय में यूपी के दंगा मुक्त, गुण्डागर्दी मुक्त प्रदेश बनने का वादा भी किया। उन्होंने खड़गे को उत्तर प्रदेश में आने के लिए आमंत्रित करते हुए एक बार फिर अपने अन्दाज में कहा कि अब वहां कुछ चीजें बन्द भी हो रही हैं।
इसके बाद उन्होंने सभी सासंदों को भी यूपी में आने के लिए आमंत्रित भी किया। लोकसभा में अपने अन्तिम भाषण के साथ मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने मंगलवार को सदन से इस्तीफा भी दे दिया। अब उन्हें छह महीने के अन्दर विधानसभा या विधानपरिषद का सस्दय बनना होगा।