![व्यस्क हास्य फिल्मों में अभिनय नहीं करना चाहती सनी लियोनी व्यस्क हास्य फिल्मों में अभिनय नहीं करना चाहती सनी लियोनी](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/05/sex-comedy.jpg)
![i don't want to do sex comedy film right now : Sunny Leone](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/05/sex-comedy.jpg)
मुंबई। अभिनेत्री सनी लियोनी का कहना है कि इस समय फिर से किसी व्यस्क हास्य फिल्म का हिस्सा बनने में उनकी कोई रचि नहीं है।
उनकी पिछली फिल्म ‘मस्तीजादे’ एक व्यस्क हास्य फिल्म थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं किया था। 34 वर्षीय सनी ने कहा कि मैं फिलहाल किसी सेक्स कॉमेडी फिल्म में काम नहीं करना चाहती।
हालांकि उन्होंने साथ ही कहा कि यदि मेरे पास कोई सही प्रोजेक्ट आता है तो मैं इस बार में सोचूंगी। यदि कल कोई मेरे पास आता है तो मैं शायद हां भी कह सकती हूं। यह इस पर निर्भर करता है कि मेरे सामने कैसी फिल्म का प्रस्ताव रखा जाता है।