Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
हिन्दुओं से माफी नहीं मांगी तो काटजू के खिलाफ करेंगे कानूनी कार्रवाई : शांडिल्य - Sabguru News
Home Chandigarh हिन्दुओं से माफी नहीं मांगी तो काटजू के खिलाफ करेंगे कानूनी कार्रवाई : शांडिल्य

हिन्दुओं से माफी नहीं मांगी तो काटजू के खिलाफ करेंगे कानूनी कार्रवाई : शांडिल्य

0
हिन्दुओं से माफी नहीं मांगी तो काटजू के खिलाफ करेंगे कानूनी कार्रवाई : शांडिल्य
i eat beef consider cow an animal like dog and hours but not mother says katju
i eat beef consider cow an animal like dog and hours but not mother says katju
i eat beef consider cow an animal like dog and hours but not mother says katju

अंबाला। एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया ने निर्णय लिया है कि  गौ माता को जानवर कहकर सौ करोड़ हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले काटजू ने यदि माफी नहीं मांगी तो फ्रंट उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगा।
यह निर्णय रविवार को फ्रंट के अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य की अध्यक्षता में
हुई बैठक में लिया गया। बैठक में प्रेस कौंसिल ऑफ  इंडिया के पूर्व चेयरमैन मार्कंडेय काटजू के खिलाफ  गौमाता को जानवर बताने पर हिन्दुओं की धार्मिक भावनाएं भडक़ाने की कारवाई को लेकर फ्रंट ने प्रस्ताव पारित कर देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह को भेजा।

उन्होंने कहा की काटजू सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस हैं, गौमाता को जानवर बता उन्होंने न्यायपालिका की छवि भी धूमिल कर दी। उन्होंने कहा की काटजू ने गौमाता को जानवर बताकर सौ करोड़ हिन्दुओं की आस्था को ठेस पहुंचाई है उन्होंने कहा की सुप्रीम कोर्ट के चीफ  जस्टिस को भी काटजू के ब्यान पर स्वत: संज्ञान लेना चाहिए।
बैठक में कहा गया कि यदि देश के गृहमंत्री ने काटजू के खिलाफ  मुकदमा
दर्ज करने के आदेश न दिए तो वह इस पर अदालत का दरवाजा खटखटायेंगे।
शांडिल्य ने कहा काटजू श्वेत पत्र जारी करें कि जब वह सुप्रीम कोर्ट के जज थे तब कोई ऐसा फैसला दिया गौ जानवर है और वह उसका मांस खाते है और गौ को वो कोई माता-वाटता नहीं मानते।

साथ ही काटजू इस पर भी स्पष्टीकरण दें की जब वह देश की सबसे बड़ी अदालत के जज थे तब उन्होंने कोई ऐसा फैसला लिखा देश के अधिकतर राजनेता निकम्मे व बदमाश है उन्हें फांसी होनी चाहिए।
उन्होंने कहा की काटजू उन बदमाश और निक मे राजनेताओं की सूची जारी करें
जिन्हें फांसी होनी चाहिए। शांडिल्य ने कहा या तो काटजू देश के सौ करोड़
हिन्दुओं से माफी मांगे नहीं तो उनका फ्रंट काटजू के खिलाफ  कानूनी
कार्रवाई करेगा।

बैठक में हरियाणा के प्रधान कुलवंत सिंह मानकपुर,पंजाब के प्रभारी मनीष पासी, प्रवक्ता संजीव विक्टर, रमेश अरोड़ा, वैभव, मदन लाल, विजयेन्द्र कुमार, अश्वनी गर्ग, अजय शर्मा, राकेश शांडिल्य, जसमीत जस्सी, मोहिन्दर धीमान, टोनी धीमान सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।