Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
शाहरूख के साथ रोमांटिक फिल्म करना चाहती थी : अनुष्का – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood शाहरूख के साथ रोमांटिक फिल्म करना चाहती थी : अनुष्का

शाहरूख के साथ रोमांटिक फिल्म करना चाहती थी : अनुष्का

0
शाहरूख के साथ रोमांटिक फिल्म करना चाहती थी : अनुष्का
i had always wanted to do an out and out romantic film with Shah Rukh khan : Anushka sharma
i had always wanted to do an out and out romantic film with Shah Rukh khan : Anushka sharma
i had always wanted to do an out and out romantic film with Shah Rukh khan : Anushka sharma

मुंबई। बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का कहना है कि वह अभिनेता शाहरूख खान के साथ रोमांटिक फिल्म करना चाहती थी और उनकी ख्वाहिश अब पूरी हो रही है।

अनुष्का ने शाहरूख के साथ फिल्म ‘रब दे बना दी जोड़ी’ और ‘जब तक है जान’ में काम किया है। वह अब इतियाज अली की फिल्म में शाहरूख के साथ काम करने जा रही है। फिल्म में अनुष्का, शाहरुख के साथ रोमांस करती हुई नजर आएंगी।
उनका कहना है कि फिल्म का निर्देशन इम्तियाज अली कर रहे हैं जो बेहतरीन प्रेम कहानियों के लिए जाने जाते हैं। अनुष्का फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ और ‘जब तक है जान’ को रोमांटिक फिल्म नहीं मानती है।

उन्होंने कहा, मैं हमेशा से शाहरुख के साथ एक रोमांटिक फिल्म करना चाहती थी। ‘रब ने बना दी जोड़ी’ पूरी तरह से रोमांटिक फिल्म नहीं थी। इम्तियाज की फिल्म आकर्षक, आनंदमय और रोमांटिक है।

इम्तियाज, पुरुष-महिला के रिश्ते को गहराई से समझते हैं। शाहरुख, रोमांस के ङ्क्षकग हैं, उन्होंने एक पूरी पीढ़ी को प्यार की परिभाषा को फिर से समझाया है।