नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का कहना है कि फिल्म ‘एम.एस.धोनी : द अनटोल्ट स्टोरी’ में काम करने के बाद खेल और खिलाडिय़ों के प्रति उनका नजरिया बदल गया है।
नीरज पांडे के निर्देशन में बनी फिल्म ‘एम.एस.धोनी : द अनटोल्ट स्टोरी’ में सुशांत ने भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी महेन्द्र सिंह धोनी का किरदार निभाया है।
सुशांत ने ‘यूथ फॉर चेंज’ में हिस्सा लेने के दौरान कहा कि धोनी के जीवन पर बनी फिल्म में काम करने के बाद खेल और खिलाडिय़ों के प्रति उनका नजरिया बदला है।
सुशांत ने कहा हम घर-बैठकर बड़ी आसानी से मैच देखते हुए खिलाडिय़ों की आलोचना कर देते हैं, लेकिन मैंने धोनी का किरदार निभाया है और मैं जानता हूं कि खेल के दौरान खिलाडिय़ों पर कितना दबाव होता है।
मैंने यह फिल्म इसलिए नहीं की, क्योंकि यह धोनी के जीवन पर बनी है, बल्कि धोनी के जीवन की कहानी काफी रोचक एवं संघर्षपूर्ण है। यह फिल्म 30 सितंबर को प्रदर्शित होगी ।