![अभिनेत्री गुल पनाग मोटरस्पोर्ट की शौकीन अभिनेत्री गुल पनाग मोटरस्पोर्ट की शौकीन](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2017/04/gul-panag.jpg)
![i have always been a Motorsport says Gul Panag](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2017/04/gul-panag.jpg)
नई दिल्ली। अभिनेत्री गुल पनाग ने कहा कि वह मोटरस्पोर्ट की बहुत शौकीन हैं। अभिनेत्री फॉमूर्ला ई कार सीखने के लिए बार्सिलोना में बुधवार को महिंद्रा रेसिंग (यह महिंद्र एंड महिंद्रा समूह का हिस्सा है) में शामिल हुईं।
वहीं महिंद्रा रेसिंग ने एक बयान में घोषणा की कि वह फॉर्मूला ई कार चलाने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं।
गुल पनाग ने कहा कि मैं हमेशा से मोटरस्पोर्ट के लिए उत्साहित रही हूं। मैं यह सुनकर बहुत खुश थी कि यहां इलैक्ट्रिक दौड़ होने जा रही है। मैं इसकी बहुत बड़ी प्रशंसक हूं।
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि यह मेरे लिए घर पर होने जैसा है। वर्षो से मैंने बहुत कुछ देखा और अनुभव किया, लेकिन मुझे यह सब अनुभव यहां आने के बार हुआ।