Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
जैकलिन फर्नाडिज ने खोला अपनी सुंदरता का राज – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood जैकलिन फर्नाडिज ने खोला अपनी सुंदरता का राज

जैकलिन फर्नाडिज ने खोला अपनी सुंदरता का राज

0
जैकलिन फर्नाडिज ने खोला अपनी सुंदरता का राज
I like makeup : Jacqueline Fernandez
I like makeup : Jacqueline Fernandez
I like makeup : Jacqueline Fernandez

मुंबई। अभिनेत्री जैकलिन फर्नाडिज ने कहा है कि वह सप्ताह में कम से कम एक बार मेकअप से अपनी त्वचा को दूर रखती हैं ताकि त्वचा प्राकृतिक अवस्था में रह सके। लेकिन, उन्होंने कहा कि अच्छे उत्पादों का इस्तेमाल करते हुए सजना-संवरना और मेकअप करना उन्हें अच्छा लगता है।

अभिनेत्री ने कहा कि मैं जिन मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हूं, उन्हें लेकर बहुत एहतियात बरतती हूं। मेरा मेकअप अच्छी गुणवत्ता वाला होना चाहिए, पशुओं के प्रति क्रूरता वाले उत्पादों से मुक्त होना चाहिए। मुझे मेकअप पसंद है।

उन्होंने बताया कि लेकिन, अगर मैं शूटिंग नहीं कर रही हूं या बाहर जा रही हूं तो फिर मेरा काम थोड़े ब्लश, लिप ग्लोस की एक परत और घुमावदार आईलेशेज से चल जाता है। मैं त्वचा को आराम भी देती हूं इसलिए सप्ताह में एक बार बिना मेकअप के रहती हूं।

मैं बहुत सारा पानी पीती हूं, व्यायाम करती हूं और विटामिन ई स्किन केयर का प्रयोग करती हूं, जिससे मेरी त्वचा चमकदार और स्वस्थ रहे। ग्लोबल ब्यूटी ब्रांड द बॉडीशॉप ने जैकलिन के सिगनेचर लाइन 2.0 के विस्तार का अनावरण किया है।