![मैं अपने व्यक्तिगत जीवन को निजी रखना चाहती हूं : गुल पनाग मैं अपने व्यक्तिगत जीवन को निजी रखना चाहती हूं : गुल पनाग](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/03/paani.jpg)
![I like to keep my personal life private : Gul Panag](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/03/paani.jpg)
नई दिल्ली। अभिनेत्री सह नेता गुल पनाग का कहना है कि यदि कोई अपना व्यक्तिगत जीवन निजी बनाए रखना चाहता है तो ऐसा करना ज्यादा कठिन नहीं है।
पांच साल पहले रिषि अट्टारी से शादी करने वालीं पूर्व मिस इंडिया 37 ने कहा कि वह अक्सर अपने व्यक्तिगत जीवन के बारे में बातचीत नहीं करना चाहती हैं।
चंडीगढ़ से आम आदमी पार्टी के टिकट पर वर्ष 2014 का लोकसभा चुनाव लड़ चुकीं गुल ने कहा कि मेरे पति रिषि चुनाव अभियान मेंं मेरे साथ थे। पिछले 17 सालों से हम साथ हैं और पांच साल से हम शादीशुदा हैं। गुल यह चुनाव भाजपा की किरण खेर से हार गई थीं।
अभिनेत्री ने इंडिया टूडे कॉन्क्लेव 2016 में कहा कि यहां तक, मीडिया भी इस तथ्य का सम्मान करता है कि हम अपना व्यक्तिगत जीवन निजी रखना चाहते हैं। यदि आप भारत में शोबिज फिल्मी दुनिया में में हैं तो आपका जीवन दूसरों द्वारा सबकी निगाह में रहता है लेकिन यदि आप इसे निजी बनाए रखना चाहते हैं तो आप ऐसा कर सकते हैं।