Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
शाहरूख की फिल्म में न होना अखरता है : दीपिका पादुकोण – Sabguru News
Home Entertainment शाहरूख की फिल्म में न होना अखरता है : दीपिका पादुकोण

शाहरूख की फिल्म में न होना अखरता है : दीपिका पादुकोण

0
शाहरूख की फिल्म में न होना अखरता है : दीपिका पादुकोण
i miss Shahrukh khan and being in his films says Deepika Padukone
i miss Shahrukh khan and being in his films says Deepika Padukone
i miss Shahrukh khan and being in his films says Deepika Padukone

मुंबई। शाहरूख खान और दीपिका पादुकोण ने अब तक केवल तीन फिल्में साथ साथ की हैं जिनमें उनकी कैमिस्ट्री भले ही लाजवाब न रही हो लेकिन दीपिका को अब शाहरूख की फिल्म में न होना अखरता है।

ओम शांति ओम में पहली बार शाहरूख के साथ नजर आईं 29 वर्षीय दीपिका बाद में उनके साथ चेन्नई एक्सप्रेस और पिछले साल दीपावली पर रिलीज हैप्पी न्यू ईयर में दिखाई दीं।

उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म बाजीराव मस्तानी से मस्तानी के पोस्टर की रिलीज के मौके पर कहा कि मेरे विचार से हमारे बीच बहुत ही अच्छा समीकरण है। इसके अलावा हमें एक दूसरे की याद आती हैं। बाद में उन्होंने जो फिल्में कीं, उनमें मुझे अपना न होना अखरा। सेट पर भी मुझे उनकी कमी खलती है।

i miss Shahrukh khan and being in his films says Deepika Padukone
i miss Shahrukh khan and being in his films says Deepika Padukone

बाजीराव मस्तानी संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी एक पीरियड ड्रामा है जिसमें रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा भी हैं। यह फिल्म 18 दिसंबर को रिलीज होगी और इसी दिन शाहरूख काजोल अभिनीत दिलवाले भी रिलीज होगी।

हाल ही में शाहरूख ने कहा था कि दीपिका उनके लिए भाग्यशाली है। उन्होंने यह भी कामना की थी कि दीपिका का सौभाग्य उनकी आगामी रिलीज दिलवाले के लिए उन पर भी असर डाले।

इस बारे में पूछने पर पीकू की कलाकार ने कहा कि यह बातें उन्हें बहुत ही ज्यादा उदार बना देती हैं जैसे कि वह हमेशा से हैं। ओम शांति ओम और चेन्नई एक्सप्रेस की सफलता का श्रेय उन्होंने जितना मुझे दिया, उनका काम उससे कहीं ज्यादा अच्छा था। वह मुझे उतना ही पसंद करते हैं जितना मैं उन्हें पसंद करती हूं।

बहरहाल, दीपिका को इस बात की परवाह नहीं है कि बाजीराव मस्तानी और दिलवाले एक ही समय में रिलीज हो रही हैं। मुझे विश्वास है कि दिलवाले सुपरहिट होगी।

इसमें बहुत प्रतिभाशाली लोग हैं जिन्होंने उतनी ही कड़ी मेहनत की जितनी कड़ी मेहनत हमने अपनी फिल्म के लिए की। अगर फिल्म अच्छी चलती है तो इसका श्रेय उनकी प्रतिभा और कड़ी मेहनत को जाएगा न कि मेरे सौभाग्य को।