मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने कहा है कि उसे ब्रेक की जरूरत थी। परिणीति चोपड़ा ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत वर्ष 2011 में प्रदर्शित फिल्म लेडिज वर्सेज रिकी बहल से की थी। परिणीति अंतिम बार वर्ष 2014 में प्रदर्शित फिल्म किल दिल में नजर आई थी।
परिणीति ने हाल ही में फिल्म मेरी प्यारी बिंद साइन की है जिसमें वह आयुष्मान खुराना के साथ काम कर रही है। परिणीति चोपडा से जब पूछा गया कि उनकी फिल्म को रिलीज हुए काफी लबा समय हो गया है और इस बीच कई फिल्में आईं। परिणीति ने कहा बिल्कुल नहीं।
जिनकी फिल्में इस साल रिलीज हो रही हैं तो वह खबरों में होंगी। यदि मेरी फिल्में नहीं रिलीज हो रही हैं तो मैं खबरों में नहीं रहूंगी। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। ऐसा नहीं होता है कि लोग आपको भूल जाते हैं। आप भी मुझसे बात कर रहे हैं क्योंकि आप मुझे और मेरे काम को जानते हैं। तो मुझे लगता है कि जब भी मेरी अगली फिल्म रिलीज होगी और अच्छी होगी तो सब कुछ अच्छा होगा।
परिणीति ने कहा काम रुकता नहीं है, बस कभी-कभी ब्रेक लेना बहुत जरूरी होता है। मेरे लिए यह ब्रेक बहुत जरूरी था। मुझे अपना घर बनाना था, मुझे अपने आप पर काफी मेहनत करनी थी।
साथ ही मुझे ब्रेक की जरूरत इसलिए भी थी कि उससे पहले मैंने लगभग दो साल तक बिना एक भी दिन छुट्टी न लेकर मैंने काम किया। इस दौरान मैं ठीक से सोती तक नहीं थी और बहुत अस्वस्थ हो गई थी। तो मुझे इस ब्रेक की बहुत जरूरत थी।