Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
मैं कभी चूहा दौड़ में शामिल नहीं होती : विद्या बालन – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood मैं कभी चूहा दौड़ में शामिल नहीं होती : विद्या बालन

मैं कभी चूहा दौड़ में शामिल नहीं होती : विद्या बालन

0
मैं कभी चूहा दौड़ में शामिल नहीं होती : विद्या बालन
I never joined the rat race : Vidya Balan
I never joined the rat race : Vidya Balan
I never joined the rat race : Vidya Balan

मुंबई। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री विद्या बालन का कहना है कि वह कभी भी प्रसिद्धि और बॉक्स ऑफिस की बॉलीवुड चूहा दौड़ में शामिल नहीं होना चाहती, लेकिन निश्चित रूप से वह आगामी फिल्म ‘कहानी 2-दुर्गा रानी सिंह’ को अच्छे से करना चाहती है।

जब उनसे ‘कहानी 2’ में उनका कैरियर दांव पर होने के बारे में पूछा गया तो विद्या ने बताया कि मैं चाहती हूं कि फिल्म बहुत अच्छा प्रदर्शन करे। मैं इसके अलावा इस बारे में कुछ नहीं सोचती। मैं मेरे काम को लेकर बेहद रोमांचित हूं।

अभी मैं केवल इसके बारे में कहानी 2 अच्छा करने को लेकर सोच रही हूं ..उतार चढाव आते रहते हैं, ये जीवन का हिस्सा हैं। ‘द डर्टी पिक्चर’ स्टार का कहना है कि बॉक्स ऑफिस की संख्या का उन पर कोई खास असर नहीं होता है।

https://www.sabguru.com/a-woman-career-doesnt-stop-after-marriage-or-children-vidya-balan/

 

https://www.sabguru.com/vidya-balan-star-tumhari-sulu/