जम्मू। जम्मू-कश्मीर विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के विधायक रवीन्द्र रैना ने “श्रीमाता वैष्णों देवी” के नाम पर शपथ लेकर मंगलवार को एक नया विवाद खड़ा कर दिया।
नौशेरा विधानसभा सीट से विधायक एवं भाजपा युवा शखा के प्रमुख रैना विधानसभा अध्यक्ष के आसन के समीप आए और कहा पद की शपथ लेते हुए उन्होंने कहाकि मैं माता वैष्णो देवी के नाम पर शपथ लेता हूं।
इस पर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के विधायक एम वाई तारिगामी ने आपत्ति जताई और कहा कि शपथ ईश्वर के नाम पर ली जाती है। इसके बाद नेशनल कान्फ्रेंस तथा कांग्रेस सहित पूरे विपक्ष ने श्री तारिगामी की बात का समर्थन किया।
विवाद बढ़ता देख प्रोटेम स्पीकर मोहम्मद शफी ने हस्तक्षेप किया और रैना से कहा कि वह ईश्वर के नाम पर शपथ ले। लेकिन रैना अपनी बात पर अडिग रहे। उन्होंने तर्क दिया कि जब कुछ लोग ईसा मसीह के नाम पर और कुछ अल्लाह के नाम पर शपथ ले सकते हैं तो मैं माता वैष्णो देवी के नाम पर क्यों नहीं।