Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
मैं जैकी चेन से मिलकर अभिभूत थी : अमायरा दस्तूर – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood मैं जैकी चेन से मिलकर अभिभूत थी : अमायरा दस्तूर

मैं जैकी चेन से मिलकर अभिभूत थी : अमायरा दस्तूर

0
मैं जैकी चेन से मिलकर अभिभूत थी : अमायरा दस्तूर
I was starstruck on meeting Jackie Chan : amyra dastur
I was starstruck on meeting Jackie Chan : amyra dastur
I was starstruck on meeting Jackie Chan : amyra dastur

मुंबई। प्रसिद्ध अभिनेत्री अमायरा दस्तूर का कहना है कि वह चीनी अभिनेता जैकी चेन से मिलकर अभिभूत हो गई थीं। आने वाली फिल्म ‘कुंग फू योगा’ के लिए अमायरा जैकी चेन के साथ शूटिंग कर रही है। अमायरा पहली बार बीजिंग में जैकी चेन से मिली थींं।

उन्होंनेे बताया कि जब पहली बार मैं उनसे मिली तो मैंने उनसे कहा कि मैं आपको प्यार करती हूं। यह बचपना जैसा था। मैं अभिभूत थी। वर्ष 2013 में आई फिल्म ‘इस्सक’ से अभिनेता प्रतीक बब्बर के साथ फिल्म जगत में अपने करियर की शुरूआत करने वाली अमायरा को ‘कुंग फू योगा’ की शूटिंग में एक्शन सीन करने में बेहद मजा आ रहा है।

उन्होंने कहा कि शुरू में यह चुनौतीपूर्ण था। मैंने मार्शल आर्ट सीखा, हाथों से लडऩा सीखा और भी बहुत कुछ सीखा। जैकी चेन विशेषज्ञ हैं और उन्होंने एक्शन सीन के लिए प्रशिक्षण में मेरी बहुत मदद की। मुझे थोड़ी बहुत चोटें भी आईं लेकिन कोई बात नहीं। फिल्म में अमायरा मार्शल आर्ट में दक्ष एक युवा, चुलबुली भारतीय लड़की की भूमिका में हैं।