इटानगर। अरुणाचल प्रदेश के मुख्य मंत्री पेमा खाडू ने अपर सियांग जिले टूटिंग के एडवांस लैंडिंग ग्राउंड (एएलजी) का बुधवार को उद्घाटन किया।
इस मौके पर राज्य के शिक्षा मंत्री हानचुम गांदम, विधानसभा अध्यक्ष आलो लिबांग, प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष तापीर गाव और एयर मार्सल हरी कुमार मौजूद थे।
उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान एयर फोर्स व स्थानीय लोगो को संबोधित करते हुए मुख्य मंत्री ने बताया कि एडवांस लैंडिंग ग्राउंड का उपयोग सेना और सिविल दोनों के द्वारा किए जाने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने कहा कि पासीघाट का एएलजी राज्य का पहला सिविल टार्मिनल होगा जिस पर एयर इंडिया की फ्लाइट बहुत जल्द यहां से उड़ान भरना शुरू करेगा। यह कार्य सिविल एविएशन मंत्री के साथ हाल ही में बातचीत के बाद संभव हो पाया है।
उन्होंने कहा कि एएलजी चालू होने के बाद राज्य के जीरो, टूटिंग, मेचुका, एलोंग, पासीघाट और विजयनगर से अन्य राज्यों का संपर्क बढ़ जाएगा। इससे पर्यटन व्यवसाय को भी बड़ा फायदा होगा।
वहीं स्थानीय लोगों के आर्थिक विकास को भी बल प्रदान करेगा। मुख्य मंत्री खांडू ने टूटिंग एएलजी के पूरा होने पर केंद्र सरकार, सेना और नागर्जुना निर्माण कंपनी का आभार ज्ञापित किया।