Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
IAF holds massive combat exercise in Tezpur After Uri attack
Home Northeast India Assam उरी हमले के बाद वायुसेना ने तेजपुर में तेज किया युद्धाभ्यास

उरी हमले के बाद वायुसेना ने तेजपुर में तेज किया युद्धाभ्यास

0
उरी हमले के बाद वायुसेना ने तेजपुर में तेज किया युद्धाभ्यास
IAF holds massive combat exercise in Tezpur After the Uri attack
IAF holds massive combat exercise in Tezpur After the Uri attack
IAF holds massive combat exercise in Tezpur After the Uri attack

तेजपुर। भारतीय वायु सेना (भावासे) ने असम के तेजपुर एयर फोर्स स्टेशन पर व्यापक रूप से युद्धाभ्यास आरंभ किया है। इस युद्धाभ्यास को कश्मीर के उरी सेक्टर में स्थित सेना के बेस कैंप पर आतंकियों द्वारा किए गए हमले से जोड़कर देखा जा रहा है। पाकिस्तानी आतंकियों के हमले में 18 जवान शहीद हुए थे।

इस युद्धाभ्यास में कई सुखोई-30 एमकेआई फाइटर्स, हेलीकाप्टर एवं मालवाहक एयरक्राफ्ट हिस्सा ले रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक वायु सेना हमला और रक्षात्मक दोनों तरह के वायु क्षमता का आंकलन करने में जुटी हुई है। वायु सेना रात के समय अपनी क्षमताओं का भी आंकलन इस युद्धाभ्यास के जरिए कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार असम के तेजपुर एयर फोर्स बेस पर सुखोई-30 एमकेआई एयरक्राफ्ट के दो स्क्वाड्रन को पूरे साजो-सामान के साथ तैनात किया गया है। युद्धाभ्यास के दौरान हवा में तेल भरने की क्षमता का आंकलन, सुखोई-30 एमकेआई बहु भूमिका वाला एयरक्राफ्ट है। इसकी रफ्तार 1500 किमी प्रति घंटा है।

बताया गया है कि हाल की घटनाओं के बाद पाकिस्तान व चीन  से लगने वाली अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर सेना के साथ ही वायु सेना भी किसी भी खतरे से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

https://www.sabguru.com/uri-terror-attack-defence-minister-manohar-parrikar-admits-security-lapse-says-will-correct-mistakes/

https://www.sabguru.com/suicide-attack-army-camp-uri-17-soldiers-killed-19-injured/