Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
प्रशिक्षु IAS की रहस्यमय हालात में स्वीमिंग पूल में डूबने से मौत - Sabguru News
Home India City News प्रशिक्षु IAS की रहस्यमय हालात में स्वीमिंग पूल में डूबने से मौत

प्रशिक्षु IAS की रहस्यमय हालात में स्वीमिंग पूल में डूबने से मौत

0
प्रशिक्षु IAS की रहस्यमय हालात में स्वीमिंग पूल में डूबने से मौत
IAS trainee Ashish Dahiya drowns in swimming pool trying to rescue woman officer
IAS trainee Ashish Dahiya drowns in swimming pool trying to rescue woman officer
IAS trainee Ashish Dahiya drowns in swimming pool trying to rescue woman officer

नई दिल्ली। पुलिस ने कहा कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के एक 30 वर्षीय अधिकारी की रहस्यमय परिस्थितियों में स्वीमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई।

आईएएस अधिकारी कथित तौर पर एक महिला सहयोगी को बचाने का प्रयास कर रहे थे, जो पानी में गिर गई थी। लेकिन, परिजनों ने आईएएस अधिकारी की मौत में साजिश की आशंका जताई है।

पुलिस ने कहा कि आशीष दहिया (30) हरियाणा के सोनीपत के निवासी थे। वह सोमवार रात को दक्षिण दिल्ली के बेर सराय में भारतीय विदेश सेवा संस्थान में अपने 30 युवा अधिकारियों के साथ पार्टी कर रहे थे। वहां वह स्वीमिंग पूल में डूब गए।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त चिन्मय बिस्वाल ने कहा कि एक महिला अधिकारी दुर्घटनावश पूल में गिर गईं और दहिया सहित कई अधिकारी उन्हें बचाने के लिए पूल में कूदे।

उन्होंने बताया कि महिला को सुरक्षित पूल से बाहर निकाल लिया गया लेकिन आशीष गायब हो गए और थोड़ी देर बाद उनका शव स्वीमिंग पूल में तैरता हुआ मिला।

उन्होंने बताया कि आशीष को तुरंत फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया, वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

दहिया के पिता नरेंद्र सिंह ने कहा कि उनका बेटा डूब नहीं सकता है। उन्होंने साजिश की आशंका जताई और मामले की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच की मांग की।

नरेंद्र सिंह ने कहा कि मेरा बेटा अपने पुलिस प्रशिक्षण के दौरान हिमाचल प्रदेश में भाखड़ा नांगल बांध में पांच से आठ किमी तक तैरा था। उन्होंने कहा कि उनका बेटा एक अनुभवी तैराक था, इसलिए वह स्वीमिंग पूल में नहीं डूब सकता।

दहिया के चचेरे भाई सुरेंद्र दहिया ने कहा कि आशीष एक अच्छा तैराक था। हम विश्वास नहीं कर सकते कि वह एक पूल में डूब गया। कुछ गड़बड़ है।

परिवार ने आरोप लगाया कि जब यह घटना हुई उस समय संस्थान के क्लब का सीसीटीवी काम नहीं कर रहा था। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में दहिया का पोस्टमार्टम कराया गया है। इसकी रिपोर्ट मंगलवार देर शाम तक पुलिस को मिलेगी।

पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है कि उसे पता चल सके कि क्या दहिया ने ज्यादा मात्रा में शराब पी थी या कोई और नशा किया हुआ था।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि एक बार पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत के कारण का स्पष्ट तौर पर पता चल जाएगा क्योंकि उनके शरीर पर कोई निशान नहीं पाया गया है। हम उनके दोस्तों के साथ पूछताछ करने की प्रक्रिया में हैं जो उनके साथ बीते सोमवार की रात थे।

पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि पार्टी में कोई बवाल तो नहीं हुआ था। पुलिस अधिकारियों ने इससे पहले गलती से दहिया को प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी बताया था।

दहिया हिमाचल प्रदेश पुलिस के पूर्व उप अधीक्षक (डीएसपी) थे और उन्होंने भारतीय राजस्व सेवा में सहायक आयुक्त के रूप में भी काम किया था।

दहिया के चचेरे भाई के अनुसार दहिया को बुधवार को दिल्ली से जम्मू एवं कश्मीर में अपना कार्यभार संभालने के लिए उड़ान भरना था।

परिवार के एक सदस्य ने बताया कि दहिया सोनीपत से सोमवार शाम को अपने दोस्त अभिमन्यु गहलौत से संस्थान में मिलने के लिए गए थे।