Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
आईबी के रिटायर्ड डीआईजी की पोती ने खुद को गोली से उड़ाया - Sabguru News
Home Breaking आईबी के रिटायर्ड डीआईजी की पोती ने खुद को गोली से उड़ाया

आईबी के रिटायर्ड डीआईजी की पोती ने खुद को गोली से उड़ाया

0
आईबी के रिटायर्ड डीआईजी की पोती ने खुद को गोली से उड़ाया
IB Retired DIG's granddaughter commits suicide by shot herself in indore
IB Retired DIG's granddaughter commits suicide by  shot herself in indore
IB Retired DIG’s granddaughter commits suicide by shot herself in indore

इंदौर। पलासिया थाना क्षेत्र के पॉश इलाके साकेत नगर में शनिवार को सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब यहां रहने वाले लोगों ने एक घर से गोली चलने की आवाज सुनी।

बाद में पता चला कि रिटायर्ड आईबी डीआईजी की पोती ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है। युवती के आत्महत्याक रने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में जांच शुरू की।

पुलिस के अनुसार घटना शनिवार को सुबह करीब सात बजे की है। साकेत नगर में रहने वाले रिटायर्ड डीआईजी एचसी सिंह की पोती अरुणधती पिता संजय सिंह (18) ने अज्ञात कारणों से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

IB Retired DIG's granddaughter commits suicide by  shot herself in indore
IB Retired DIG’s granddaughter commits suicide by shot herself in indore

घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पलासिया थआने की टीम ने एफएसएल की टीम को जांच के लिए बुलाया तब पता चला कि युवती ने अपने बैडरूम में बिस्तर पर लेटकर परिवार की लायसेंसी पिस्टल से खुद के सिर में गोली मार ली थी। पुलिस जब यहां पर पहुंची तो बिस्तर और दीवार पर खून के छिंटे नजर आए, वहीं युवती मृत अवस्था में पड़ी थी।

बताया जाता है कि अरूंधति के मृतका के दादा आईबी ( इंटेलिजेंस ब्यूरो) में लेह-ल²ाख के डीआईजी रह चुके हैं। मामला रिटायर्ड आईपीएस के परिवार का होने के कारण स्थानीय पुलिस अफसर चुप्पी साधे हुए हैं।

IB Retired DIG's granddaughter commits suicide by  shot herself in indore
IB Retired DIG’s granddaughter commits suicide by shot herself in indore

पुलिस का बस इतना ही कहना था कि मामले में जांच की जा रही है। उसके बाद ही पता चल सकेगा कि किन कारणों के चलते युवती ने आत्महत्या की। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए एमवाय अस्पताल पहुंचाया व पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

बताया जाता है कि मृतका के पिता संजय भोपाल में अधिकारी हैं। उन्होंने ही पलासिया थाने पर घटना की सूचना दर्ज करवाई। उधर, युवती के द्वारा खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने की सूचना जैसे ही मीडियाकर्मियों को लगी तो वे घटनास्थल पर पहुंचे तो वहां मौजूद महिलाओं ने घेरकर उनसे काफी विवाद किया। उनके कैमेरे छीन कर सारा कवरेज डिलीट करवाया तब उन्हे बाहर निकलने दिया गया।