Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
ICC approves Greater Noida SVSP cricket stadium
Home Sports Cricket ग्रेटर नोएडा ग्राउंड को मिला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के आयोजन का दर्जा

ग्रेटर नोएडा ग्राउंड को मिला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के आयोजन का दर्जा

0
ग्रेटर नोएडा ग्राउंड को मिला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के आयोजन का दर्जा
ICC approves Greater Noida SVSP cricket stadium
ICC approves Greater Noida SVSP cricket stadium
ICC approves Greater Noida SVSP cricket stadium

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने ग्रेटर नोएडा में बने शहीद विजय सिंह पथिक, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के आयोजन के लिए हरी झंडी दिखा दी है।

इस मैदान को ग्रेटर नोएडा ग्राउंड के नाम से भी जाना जाता है। अंतर्राष्ट्रीय मैचों का दर्जा हासिल करने वाला यह मैदान भारत का 48वां मैदान होगा।

एक अंग्रेजी समाचार पत्र के अनुसार आईसीसी द्वारा ग्रेटर नोएडा क्रिकेट ग्राउंड को अन्तर्राष्ट्रीय मैचों का आयोजन करने की अनुमति मिल गई हैं।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के प्रोजेक्ट महाप्रबंधक राजीव त्यागी ने कहा कि हमें बहुत खुशी है कि बीसीसीआई और आईसीसी ने हमारे मैदान को अंतर्राष्ट्रीय मैचों की मंजूरी दे दी हैं। उसके लिए दोनों संस्थानों का बहुत बहुत आभार।

गौरतलब है कि आईसीसी ने दिसम्बर 2015 में इस मैदान का निरीक्षण किया था और उस समय अपने अस्थायी सदस्यों के अंतर्राष्ट्रीय मैचों के आयोजन के लिए इसे उपयुक्त पाया था।

इसके बाद इस मैदान में आईसीसी के पूर्ण सदस्यों के मैच कराने के लिए जरूरी सुविधाओं का प्रबंध किया गया।

इसी वर्ष दिलीप ट्राफी के मैचों के आयोजन भी इसी मैदान पर देखने को मिले थे। खास बात यह थी, कि सभी के सभी मुकाबले डे-नाईट टेस्ट मैच थे।