Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
चैम्पियंस ट्रॉफी में अनचाहे रिकार्ड से बचना चाहेंगे बटलर और ब्रॉड - Sabguru News
Home Breaking चैम्पियंस ट्रॉफी में अनचाहे रिकार्ड से बचना चाहेंगे बटलर और ब्रॉड

चैम्पियंस ट्रॉफी में अनचाहे रिकार्ड से बचना चाहेंगे बटलर और ब्रॉड

0
चैम्पियंस ट्रॉफी में अनचाहे रिकार्ड से बचना चाहेंगे बटलर और ब्रॉड
ICC Champions Trophy 2017 : shane watson would like to avoid an unwanted record
ICC Champions Trophy 2017 : shane watson would like to avoid an unwanted record
ICC Champions Trophy 2017 : shane watson would like to avoid an unwanted record

लंदन। रिकार्ड बनाना सबको अच्छा लगता है। कुछ रिकार्ड ऐसे होते हैं, जिनके पीछे खिलाड़ी भागते हैं और कुछ ऐसे होते हैं, जिनसे खिलाड़ी दूर भागते हैं। किसी भी बल्लेबाज के लिए किसी टूर्नामेंट में सबसे अधिक बार शून्य पर आउट होना एक ऐसा रिकार्ड है, जिसे कोई खिलाड़ी अपने नाम नहीं करना चाहेगा लेकिन कभी-कभी रिकार्ड बनाए नहीं जाते बन जाते हैं।

चैम्पियंस ट्रॉफी की बात की जाए तो इस प्रतिष्ठित आयोजन में सबसे अधिक बार शून्य पर आउट होने का रिकार्ड आस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन के नाम है। वॉटसन 17 मैचों में चार बार शून्य पर आउट हुए हैं। उनके नाम हालांकि दो शतक और दो अर्धशतक भी हैं।

अब वॉटसन जैसा बल्लेबाज कभी भी नहीं चाहेगा कि वह शून्य पर आउट हो और उसका नाम किसी टूर्नामेंट में सबसे अधिक बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाजों की सूची में दर्ज हो लेकिन यह एक ऐसा रिकार्ड है जो न चाहते हुए भी बन जाता है।

वॉटसन के बाद बांग्लादेश के हबीबुल बशर, न्यूजीलैंड के नेथन एस्टल, पाकिस्तान के शोएब मलिक, श्रीलंका के सनथ जयसूर्या तीन-तीन मौकों पर शून्य पर आउट हुए हैं। इसके अलावा दर्जनों खिलाड़ी ऐसे हैं, जो दो बार इस टूर्नामेंट में बिना कोई स्कोर बनाए विदा हुए हैं।

इस साल चैम्पियंस ट्रॉफी में जितने भी खिलाड़ी खेल रहे हैं, उनमें से इंग्लैंड को जोस बटलर और स्टुअर्ट ब्रॉड अब तक दो-दो बार शून्य पर आउट हो चुके हैं। बटलर ने पांच मैच खेले हैं जबकि ब्रॉड ने आठ मैच खेले हैं।

इंग्लैंड की टीम इस साल चैम्पियंस ट्रॉफी में खेल रही है और ऐसे में बटलर तथा ब्रॉड की कोशिश खुद को इस अनचाहे रिकार्ड से बचाने की होगी।

मजेदार बात यह है कि भारतीय बल्लेबाजों के लिए यह टूर्नामेंट काफी अच्छा रहा है। अब तक सिर्फ दिनेश मोंगिया (2) ही इस टूर्नामेंट में एक या उससे अधिक बार शून्य पर आउट हुए हैं लेकिन कुछ भारतीय बल्लेबाज ऐसे भी हैं, जो इस साल इस फेरहिस्त में ऊपर आने से खुद को बचाने के लिए प्रयास करते नजर आएंगे।