Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Champions Trophy : बेन स्टोक्स के गेंदबाजी करने पर संशय – Sabguru News
Home Sports Champions Trophy Champions Trophy : बेन स्टोक्स के गेंदबाजी करने पर संशय

Champions Trophy : बेन स्टोक्स के गेंदबाजी करने पर संशय

0
Champions Trophy : बेन स्टोक्स के गेंदबाजी करने पर संशय
ICC Champions Trophy : Ben Stokes trump card for England cricket team
ICC Champions Trophy : Ben Stokes trump card for England cricket team
ICC Champions Trophy : Ben Stokes trump card for England cricket team

लंदन। चैम्पियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मैच में इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स के खेलने पर संशय बरकरार है।

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन का कहना है कि स्टोक्स मैदान पर उतर सकते हैं, लेकिन वह कितने ओवर कितने ओवर गेंदबाजी करेंगे इसकी पुष्टि गुरुवार सुबह होने वाले फिटनेस टेस्ट के बाद ही हो पाएगी।

घुटने की चोट से जूझ रहे स्टोक्स ने बुधवार को अपनी टीम के साथ अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया। कप्तान मोर्गन ने कहा कि मैंने उन्हें गेंदबाजी करते हुए देखा।

उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में स्टोक्स को घुटने में दर्द की शिकायत हुई थी। दूसरे वनडे मैच में शतक लगाने के बावजूद उन्होंने सिर्फ तीन ओवर गेंदबाजी की।

स्टोक्स दर्द की समस्या के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे मैच में नहीं खेल पाए थे।

मोर्गन ने कहा कि​ स्टोक्स की चोट बेहद अजीब है। उन्हें गेंदबाजी करने के दौरान ही घुटने में दर्द होता है। अगर वह गेंदबाजी के लिए फिट नहीं हुए, तो बतौर बल्लेबाज ही मैदान पर उतरेंगे।