दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी द्वारा आईपीएल में फिक्सिंग की शिकायत संबंधी ई—मेल भेजने के दावे पर रविवार को अपनी मोहर लगा दी।
आईसीसी ने आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से कहा कि परिषद मोदी के उस मेल के मिलने की पुष्टि करता है जो जून 2013 में ललित मोदी ने भेजा था और हाल में उसे ट्विटर पर भी पोस्ट किया था।
मेल को उसी समय भ्रष्टाचार पर नजर रखने वाले आईसीसी के विभाग एसीएसयू को सौंप दिया गया था। एसीएसयू ने अपने नियमों और प्रणाली के तहत काम किया था और बीसीसीआइ की एंटी करप्शन यूनिट से इस मेल को साझा भी किया था।
उल्लेखनीय है कि ललित मोदी ने कल एक मेल ट्वीट कर भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना, रविंद्र जडेजा और वेस्टइंडीज के खिलाड़ी डावन ब्रावो को एक बुकी से मोटी रिश्वत लेने की बात कही थी। ये तीनों खिलाडी आईपीएल फ्रैंचाइजी चैन्नई सुपर किंग से जुडे थे।