नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला हारने के बाद आलोचकों से घिरे भारतीय सीमित ओवर के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अपनी टीम से बाहर कर दिया है। जबकि विश्व कप टी—20 के ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे’ भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को टीम का कप्तान नियुक्त किया है।
आईसीसी ने कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में संपंन हुए विश्व कप टी-20 के बाद सोमवार को अपनी पुरुष और महिला टीम का ऐलान किया। पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों और कमेंटेटर ने विश्व कप टी-20 में प्रदर्शन के आधार पर ये दोनों टीमों का चयन किया है।
आईसीसी ने इस बार 12वें अतिरिक्त खिलाड़ी को पुरुष और महिला दोनों टीमों में जगह दी है।
वेस्टइंडीज के स्टेफेनी टेलर को महिला टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। कोहली के अलावा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को भी जगह दी गई हैं।
पुरुष टीम में इंग्लैंड से चार, भारत-वेस्टइंडीज से दो-दो, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका से एक-एक खिलाड़ी को जगह दी है। वहीं महिला में न्यूजीलैंड से चार, ऑस्ट्रेलिया -इंग्लैंड से दो-दो, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका से एक-एक खिलाड़ी को शामिल किया है।
आईसीसी पुरुष टीम
जैसन रॉय (इंग्लैंड), क्विंटन डी कॉक (दक्षिण अफ्रीका), विराट कोहली (कप्तान भारत), जोए रूट (इंग्लैंड), जोस बटलर (इंग्लैंड), शेन वाटसन (ऑस्ट्रेलिया), आंद्रे रसेल (वेस्टइंडीज), मिशेल सैंटनर (न्यूजीलैंड),डेविड विली (इंग्लैंड), सैमुल बद्री (वेस्टइंडीज), आशीष नेहरा (भारत), 12 वां खिलाड़ी मुस्ताफिजुर रहमान (बांग्लादेश)।
आईसीसी महिला टीम
सूजी बेट्स (न्यूजीलैंड), चार्लोट एडवडर्स (इंग्लैंड), मेग लैनिंग (ऑस्ट्रेलिया), स्टेफनी टेलर (कप्तान वेस्टइंडीज), सोफी डिवाइन (न्यूजीलैंड), राहेल प्रिस्ट (न्यूजीलैंड), डेंद्रा डोट्टिन (वेस्टइंडीज), मेगन (ऑस्ट्रेलिया), सुन लुस (दक्षिण अफ्रीका), लिघ कासपेर्क (न्यूजीलैंड), अन्या श्रुबसोल (इंग्लैंड), 12वीं खिलाड़ी अनम अमीन (पाकिस्तान)।