Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
विश्व कप जीतने के बाद बेहद खुश हैं इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट - Sabguru News
Home Sports Cricket विश्व कप जीतने के बाद बेहद खुश हैं इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट

विश्व कप जीतने के बाद बेहद खुश हैं इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट

0
विश्व कप जीतने के बाद बेहद खुश हैं इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट
England captain Heather Knight
England captain Heather Knight
England captain Heather Knight

लंदन। महिला विश्व कप के फाइनल में रविवार को भारत को मात देकर चौथी बार इंग्लैंड को खिताब दिलाने वाली कप्तान हीथर नाइट जीत से बेहद खुश हैं। उनका कहना है कि जीतने के बाद वह अपनी मुस्कान छुपा नहीं पा रही हैं।

उन्होंने साथ ही अपनी टीम की तारीफ की है जिसने दवाब की स्थिति में बिखरने की बजाए अपने आप को संभाले रखा और भारत से जीत छीन ली।

इंग्लैंड ने लॉर्ड्स मैदान पर भारत के सामने 229 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे भारतीय टीम हासिल नहीं कर पाई और 48.4 ओवरों में 219 रन पर अपने सभी विकेट गंवा बैठी। इस तरह उसके हाथ से पहली बार विश्व विजेता बनने दूसरा मौका चला गया।

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नताली स्काइवर के 51 रन और सारा टेलर के 45 रनों की मदद से निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट खोकर 228 रन बनाए थे।

हीथर ने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में कहा कि मैं मुस्कुराना रोक नहीं सकती। लड़कियों ने शानदार खेल खेला। हमने अपने लिए कुछ मुश्किल खड़ी की थीं, लेकिन हमने साथ ही कुछ करीबी मैच जीते। हम यह सब इसलिए कर पाए क्योंकि पिछले 18 महीनों में हमने दबाव की स्थिति से निपटने का अभ्यास किया था।

इंग्लैंड की जीत में छह विकेट लेने वाली तेज गेंदबाज अन्या श्रूबसोले का अहम योगदान रहा। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। नाइट ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि अन्या श्रूबसोले हीरो हैं। उनका दिन शानदार रहा।

विश्व विजेता कप्तान ने कहा कि भारतीय टीम अच्छी बल्लेबाजी कर रही थी। पूनम ने शानदार पारी खेली। उन्होंने कुछ अच्छी साझेदारियां की, लेकिन हमारी टीम ने दबाव का अच्छा सामना किया।

नाइट ने इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि समर्थन करने के लिए सभी का शुक्रिया। इसका श्रेय ईसीबी और आईसीसी को जाता है।