धर्मशाला। 21 मार्च को बंगलुरू में आॅस्ट्रेलिया के साथ टी-20 विश्वकप के सुपर 10 मुकाबले से पूर्व बांग्लादेश को बड़ा झटका लगा है।
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के 2 गेंदबाजों अराफात सन्नी और तस्किन अहमद के बॉलिंग एक्शन की जांच करने के बाद इन दोनों को आईसीसी ने अंर्तराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने पर बैन लगा दिया है।
आईसीसी द्वारा इन दोनों गेंदबाजों के गेंदबाजी एक्शन की जांच करवाने के बाद यह पाया गया कि उनका एक्शन आईसीसी के नियमों के मुताबिक नहीं है।
आईसीसी की इस कार्यवाही के बाद अब यह दोनों गेंदबाज तत्काल प्रभाव से किसी भी तरह के अंर्तराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में गेंदबाजी नही कर पाएंगे।
हालांकि यह दोनों गेंदबाज बांग्लादेश के घरेलू क्रिकेट में खेल सकते हैं। वहीं आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को इस एक्शन से अवगत करवाते हुए उन्हें इन दोनों गेंदबाजों की जगह दूसरे खिलाडि़यों को टीम में जगह देने के लिए टी-20 विश्वकप की तकनीकी टीम को आवेदन करने को कहा है।
उल्लेखनीय है बीते 9 मार्च को एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में नीदरलैंड के साथ हुए ग्रुप-ए के क्वालीफायर मैच में उक्त दोनों गेंदबाजों के एक्शन में त्रुटि पाई गई थी।
इसके अतिरिक्त आईसीसी से पंजीकृत स्वतंत्र बॉलिंग एक्शन विशेषज्ञों की टीम का गठन कर दोनों गेंदबाजों के एक्शन की जांच करवाई।
आईसीसी ने इन दोनों गेंदबाजों के गेंदबाजी एक्शन की जांच चेन्नई में करवाई गई जहां इनका एक्शन गलत पाया गया। अराफात की 12 मार्च को और तसकिन की गेंदबाजी एक्शन का विशलेषण 15 मार्च को चेन्नई में किया गया।