![इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को 15 रनों से हराया इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को 15 रनों से हराया](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/03/endfg.jpg)
![ICC World T20 : England beat Afghanistan by 15 runs](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/03/endfg.jpg)
नई दिल्ली। हरफनमौला खिलाड़ी मोइन अली नाबाद (41), गेंदबाज विले और राशिद के क्रमशः दो-दो विकेट के दम पर इंग्लैंड ने बुधवार को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में आईसीसी टी-20 विश्व कप के सुपर-10 दौर के ग्रुप-1 मुकाबले में अफगानिस्तान को 15 रनों से हराया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज करने उतरी इंग्लैंड ने स्लो पिच पर सात विकेट के नुकसान पर निर्धारित 20 ओवर में 142 रन का स्कोर खड़ा किया।
जवाब में अफगानिस्तान खराब शुरुआत के बाद उभर नहीं पाई और निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 127 का स्कोर मुकाबला गंवा बैठी।