वाराणसी। भारत हर हाल में टी 20 विश्व कप क्रिकेट के फाइनल में पहुंचे इसके लिए गुरूवार को बाबा की नगरी में प्रशंसक तरह- तरह के जतन के साथ मंदिर और गंगा मइया के शरण में भी मत्था टेकते रहे। साथ ही भारत और वेस्टइंडीज के बीच गुरूवार को खेले जाने वाले सेमीफाइनल मैच को लेकर प्रशंसक टोटके भी अपनाते रहे ताकि भारत जीते।
इस क्रम में भारतेन्दु अकादमी के कार्यकर्ता राजेन्द्र प्रसाद घाट पर पहुंचे और गंगा की पूजा कर उनसे भारत की जीत की मनौती मांगी। इस दौरान कार्यकर्ता गंगा की लहरों में उतरकर विशेष पूजा भी किया। इसकी अगुवाई संस्था के अध्यक्ष पं. राजेन्द्र त्रिवेदी ने की।
डमरू और शंख की आवाज़ के बीच मां गंगा की गोद में खड़े युवा तिरंगे के साथ भारतीय खिलाड़ियों के पोस्टर भी हाथ में लिए थे। इसके पूर्व राष्ट्रीय सरोकार मंच के बैनर तले बीते बुधवार को भी प्रशंसकों ने चौक थाने के पास स्थित जाहिद शहीद बाबा की दरगाह पर चादर चढ़ाई थी और भारतीय टीम की जीत के लिए दुआख्वानी भी की थी।