नई दिल्ली। सेमीफाइनल में हार झेलने के बाद भी मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर सहित कई पूर्व क्रिकेटरों ने भारतीय टीम की तारीफ की है।
भारत रत्न सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया, साथियो भाग्य ने साथ नहीं दिया। यह अच्छा मैच था और मुकाबला भी अच्छी तरह से किया। वेस्टइंडीज और इंग्लैंड को फाइनल के लिए शुभकामनाएं।
सचिन के अलावा पूर्व विदेशी क्रिकेटरों ने धोनी की टीम को निराश नहीं होने के लिए कहा। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने ट्वीट किया, क्या शानदार मुकाबला था। मैंने इस तरह का मुकाबला नहीं देखा और वेस्टइंडीज इस जीत का खूब जश्न मना रहा होगा।
वहीं इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान ने ट्वीट किया, परिणाम को भुला दो। यह बेहतरीन मुकाबला था। दो मजबूत टीमें,शानदार पिच, दर्शक का हूजुम। भारतीय स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर लिखा, भारतीय टीम पर गर्व है,क्या हुआ यह महत्वपूर्ण नहीं है, आप सभी अच्छा खेले।
गौरतलब है कि भारतीय टीम दो नो बॉल और खराब गेंदबाजी के कारण गुरुवार को हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला हारकर विश्व कप टी-20 से बाहर हो गई।