Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
ICC world T20 : विराट कोहली की विराट पारी, भारत सेमीफाइनल में पहुंचा – Sabguru News
Home Breaking ICC world T20 : विराट कोहली की विराट पारी, भारत सेमीफाइनल में पहुंचा

ICC world T20 : विराट कोहली की विराट पारी, भारत सेमीफाइनल में पहुंचा

0
ICC world T20 : विराट कोहली की विराट पारी, भारत सेमीफाइनल में पहुंचा
ICC world T20 : Virat Kohli sends australia packing, india enter semis
ICC world T20
ICC world T20 : Virat Kohli sends australia packing, india enter semis

मोहाली। विराट कोहली के धुंआधार नाबाद 82 रनों की बदौलत भारत टी-20 विश्‍व कप के सुपर-10 राउंड में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गया।

ऑस्ट्रेलिया द्वारा मिले 161 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 19.1 ओवरों में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कप्तान धोनी (नाबाद 18) ने हमेशा की तरह चौका जड़कर टीम को लक्ष्य के पार पहुंचाया।

161 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी भारत को कोल्‍टर नाइल ने चौथे ओवर में तगड़ा झटका दिया। उन्‍होंने शिखर धवन (13) को उस्‍मान ख्‍वाजा के हाथों कैच कराकर ऑस्‍ट्रेलिया को पहली सफलता दिलाई।

रोहित शर्मा (12) को शेन वॉटसन ने क्‍लीन बोल्‍ड किया। वॉटसन ने बाउंसर पर सुरेश रैना (10) को विकेटकीपर के हाथों कैच कराकर भारत को तीसरा झटका दिया। इसके बाद युवराज और कोहली ने संभलकर खेलना शुरु किया।

चौथे विकेट के लिए इन दोनों के बीच 45रनों की साझेदारी हुई। 94 रनों के कुल योग पर युवराज फाकनर की गेंद पर वाटसन को कैच थमाकर आउट हुए। युवराज ने 21 रन बनाए।

इससे पहले ऑस्‍ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी की और 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 160 रन बनाए। ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान स्‍टीवन स्मिथ का टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला सही साबित होता दिखा जब उस्‍मान ख्‍वाजा (26) और फिंच ने सिर्फ 4 ओवर में 53 रन स्‍कोरबोर्ड पर टांग दिए। अंतरराष्‍ट्रीय टी-20 क्रिकेट में ऑस्‍ट्रेलिया ने दूसरी बार सबसे तेज 50 रन बनाए।

नेहरा ने पांचवे ओवर की दूसरी गेंद पर जैसे ही ख्‍वाजा को धोनी के हाथों कैच कराया, भारत ने मैच में वापसी कर ली। अश्विन ने डेविड वॉर्नर (5) को स्‍टम्‍पिंग कराया।

युवराज ने अपने स्‍पेल ही पहली ही गेंद पर कंगारू कप्‍तान स्‍टीव स्मिथ (2) को धोनी के हाथों कैच करा दिया। यह विकेट संदिग्‍ध रहा क्‍योंकि स्‍नीकोमीटर में भी नहीं दिखा कि उनका बल्‍ला गेंद पर लगा हो।

पांड्या ने घातक फिंच (43) को अर्धशतक करने से रोका और डीप मिडविकेट पर धवन के हाथों कैच करा दिया। यहां से वॉटसन और ग्‍लेन मैक्‍सवेल (31) ने ऑस्‍ट्रेलियाई पारी को संभालने का प्रयास किया। मगर मैक्‍सवेल को बुमराह ने क्‍लीन बोल्‍ड करके भारत की वापसी करा दी।

जेम्‍स फॉकनर (10) को पांड्या ने लांगऑन पर कोहली के हाथों आसानी से कैच कराया। भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या ने सर्वाधिक दो विकेट लिए।

आशीष नेहरा ने किफायती गेंदबाजी की और चार ओवर में 20 रन देकर एक विकेट लिया। जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन और युवराज सिंह को एक-एक विकेट मिला।