बैतूल। एकीकृत बाल विकास परियोजना चिचोली के अधीन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं एवं मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त पदों हेतु संबंधित वार्ड/ग्राम की स्थायी निवासी महिला आवेदकों से 27 अक्टूबर तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार परियोजना अंतर्गत नगर पंचायत चिचोली के अधीन भगतसिंह वार्ड क्रमांक-2, टैगोर वार्ड क्र.-3, विवेकानंद वार्ड क्र.-5, चन्द्रशेखर वार्ड क्र.-8, दयानंद वार्ड क्र.-11, शास्त्री वार्ड क्र.-12, सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड क्र.-14 एवं सुभाष वार्ड क्र.-15 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के पद हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है।
इसी तरह ग्राम पंचायत चुरनी के कोरकूढाना (चुरनी) में मिनी कार्यकर्ता, ग्राम पंचायत गवासेन में गौलीढाना (गवासेन) में मिनी कार्यकर्ता तथा ग्राम पंचायत निवारी में आंगनबाड़ी केन्द्र निवारी-1 में सहायिका के पद हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।
नगरीय क्षेत्र में जिस वार्ड हेतु आंगनबाड़ी स्वीकृत हुई है, आवेदक उसी वार्ड की स्थायी निवासी होना अनिवार्य है। इस हेतु उन्हें वार्ड में स्थायी निवास बाबत् राशन कार्ड, समग्र आईडी आदि आवेदन के साथ सलंग्न करना अनिवार्य होगा, अन्य वार्ड की आवेदिकाओं के आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे। ग्रामीण क्षेत्र में उस ग्राम की स्थायी निवासी आवेदक आवेदन कर सकती है।
आवेदन पत्र के साथ समस्त दस्तावेज स्वयं सत्यापित कर देना होगा। उक्त आवेदन पत्र के आमंत्रण की सूचना जिला स्तर के कार्यालय, जनपद पंचायत चिचोली, नगर पंचायत चिचोली, तहसील कार्यालय चिचोली, संबंधित ग्राम पंचायत एवं संबंधित आंगनबाड़ी केन्द्र के सूचना पटल पर आम जनसमुदाय के अवलोकन हेतु चस्पा की गई है। विस्तृत जानकारी कार्यालयीन समय में परियोजना कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।