नई दिल्ली। टेलीविजन पर हाल ही में ‘नागिन’ के विषय पर आधारित एक धारावाहिक के अच्छी टीआरपी बटोरने के बीच सब टीवी इसी विषय पर एक अलग तरह का शो ला रहा है जिसमें नागिन का किरदार गंभीर के बजाय हल्के फुल्के अंदाज में कॉमेडी के साथ लोगों का मनोरंजन करेगा।
सब टीवी के बिजनेस हैड अनुज कपूर ने शुक्रवार को ‘इच्छाप्यारी नागिन’ के लांचिंग के मौके पर कहा कि फिल्मों और टीवी में सांपों को हमेशा खतरनाक और डराने वाला दिखाया गया है। लेकिन उनके चैनल के अंदाज के मुताबिक इस शो में ‘नागिन’ का किरदार हास्य के साथ लोगों का मनोरंजन करता दिखाई देगा।
उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक आधार पर भी माना गया है कि सांप बिना वजह किसी को नुकसान नहीं पहुंचाते और उनके शो में यही संदेश देने का प्रयास किया जाएगा। शो की शुरूआत 27 सितंबर से होगी और इसका प्रसारण सोमवार से शुक्रवार रात आठ बजे किया जाएगा। शो में ‘नागिन’ का किरदार प्रियल गौर अदा कर रहीं हैं।
कपूर ने इस मौके पर कहा कि सब टीवी हमेशा से साफ-सुथरा पारिवारिक मनोरंजन करता रहा है और करता रहेगा।
उन्होंने एक सवाल के जवाब में यह भी कहा कि उनका चैनल हमेशा अश्लीलता से दूर रहा है और आगे भी ऐसे धारावाहिक दर्शकों को दिखाता रहेगा जिनमें सकारात्मकता हो और जिन्हें परिवार के सदस्य एक साथ बैठकर देख सकें।
अन्य खबरें