![आइडिया सेलुलर की तीसरी तिमाही में 479 करोड़ का घाटा, 55 लाख ग्राहक खोए आइडिया सेलुलर की तीसरी तिमाही में 479 करोड़ का घाटा, 55 लाख ग्राहक खोए](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2017/02/idaia.jpg)
![Idea Cellular slips into red with Q3 net loss of Rs 384 crore](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2017/02/idaia.jpg)
नई दिल्ली/मुंबई। देश की अग्रणी मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी आइडिया सेलुलर ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 479 करोड़ रुपए का घाटा उठाया। इतना ही नही कंपनी ने अपने 55 लाख मोबाइल इंटरनेट ग्राहक खोए।
कंपनी का कारोबार इस तिमाही में 9300 करोड़ रुपए से गिरकर 8662 रुपए रह गया। कंपनी ने जारी बयान में बताया कि अक्टू-दिसंबर, 2016 की तिमाही में नोटबंदी और नए मोबाइल सेवा प्रदाता के आने से उसके ग्राहक कम हुए हैं। साथ ही कंपनी के कारोबार में गिरावट दर्ज हुई है।
हाल ही में आए एक नए मोबाइल सेवाप्रदाता द्वारा मुफ्त सेवा ऑफर के चलते आइडिया सेलुलर को भी अपने कॉल रेट 33.1 पैसे प्रति मिनट से कम कर 29.6 पैसे प्रति मिनट करना पड़ा। इतना ही नहीं कंपनी को अपने मोबाइल इंटरनेट शुल्क में 15.2 फीसदी की कमी करनी पड़ी है, और मोबाइल इंटरनेट शुल्क 18.7 पैसे प्रति मेगाबाइट से कम कर 15.9 पैसे प्रति मेगाबाइट करना पड़ा।
आदित्य बिड़ला समूह की आइडिया सेलुलर देश की तीसरी सबसे बड़ी मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी है, जिसका 18.7 फीसदी बाजार पर कब्जा है। हाल ही में आइडिया सेलुलर और वोडाफोन के विलय को लेकर समझौता हुआ है, जिसके बाद बनने वाली नई कंपनी भारत की अग्रणी मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी हो जाएगी।