नई दिल्ली। TARI के नए नियम आने के बाद देश में पहला स्पेक्ट्रम सौदा हुआ है। वीडियोकॉन ने आइडिया को गुजरात और पश्चिम यूपी सर्किल का अपना स्पेक्ट्रम बेच दिया है। ये सौदा 3310 करोड़ रुपये में हुआ है। आइडिया 4G सर्विस लॉन्च करने के लिए स्पेक्ट्रम का इस्तेमाल करेगी।
वीडियोकॉन से गुजरात और उत्तर प्रदेश वेस्ट में स्पेक्ट्रम खरीदने का फैसला आइडिया के लिए आने वाले समय में काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।
कंपनी ने मंगलवार को ही ऐलान किया कि था कि वो 3310 करोड़ रुपए में ये स्पेक्ट्रम खरीद रही है। टेलीकॉम एक्सपर्ट्स के मुताबिक सेक्टर में ग्रोथ को देखते हुएये रकम ज्यादा नहीं लग रही है।
इस डील के बाद वीडियोकॉन के चेयरमैन वेणुगोपाल धूत और वीडियोकॉन टेलीकॉम के सीईओ अरविंद बाली से आवाज़ की हुई खास बातचीत में ये बात निकल कर आई कि यूपी-ईस्ट और बिहार के सर्किल बेचने पर भी बातचीत जारी है।
इस स्पेक्ट्रम ट्रेडिंग अरेंजमेंट से आइडिया का 4 जी का विस्तार 12 सर्विस एरिया में हो जाएगा।