जयपुर। पुलिस ने जिले के रामगढ़ थाना इलाके में 25 दिसम्बर की रात्री को ग्राम देवीतला स्थित बांकी माता के मन्दिर में हुई चोरी की वारदात का खुलासा किया है।
मंदिर से चोरों ने दो चांदी के सिंह, दो खम्ब एवं चांदी के अन्य आभूषण चुरा लिए थे। इसके चलते ग्रामीणों में भारी आक्रोश था।
जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण डॉ. रामेश्वर सिंह ने बताया कि वारदात को खोलने में मन्दिर में लगे सीसीटवी फुटेज का थानाधिकारी द्वारा गहन विश्लेषण किया तो फुटेज में रमन मीणा पुत्र केहरी से हुलिया मिला।
रमन मीणा की उसके घर पर तलाश की गई तो वो वहां से फरार मिला। मुखबीर की सूचना पर टीम द्वारा रमन उर्फ मोटा उर्फ मिन्डया उर्फ रामनिवास पुत्र केहरी राम मीणा (25) निवासी त्रिलोकपुरा थाना जमवारामगढ जिला जयपुर को गिरफ्तार किया गया है।
गहन पूछताछ व तफ्तीश की गई तो रमन के पास चोरी के दो खम्ब चांदी बरामद किए गए व अन्य जेवरात जयपुर में आनन्द दास, राकेश शर्मा, राहुल शर्मा व महादेव मराठा को बेचना बताया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने आरोपी आनन्द दास बंगाली (38) निवासी अग्रदीप थाना कटवा जिला बुरदवन पश्चिम बंगाल हाल ब्रहमपुरी जयपुर, राकेश शर्मा (52) निवासी कानकी थाना चाकूलिया जिला उत्तर दिनाजपुर पश्चिम बंगाल हाल जयसिंहपुरा खोर जयपुर, राहुल शर्मा (25) निवासी म.नं. 92 शंकर नगर ब्रहमपुरी जयपुर और महादेव उर्फ दत्त बसंत आवटे (35) निवासी बिढा शिवाजी चौक कस्बा थाना बिढा जिला सांगली महाराष्ट्र हाल 216 शंकर नगर ब्रहमपुरी जयपुर को भी गिरफ्त मे लिया है।
उन्होंने बताया कि गहनता से पूछताछ की गई तो मुल्ज्जिम रमन मीणा ने राहुल शर्मा को चोरी का माल बेच देना फिर राहुल शर्मा द्वारा राकेश शर्मा को साथ लेकर आनन्द दास को गलाने के लिए बेचना तथा फिर आनन्द दास द्वारा सुनार महादेव मराठा को चोरी के सिंह व अन्य आभूषण गलाने के लिए दे देना पाया गया। आरोपियों से चोरी गए चांदी के सिंह व आभूषण की सिल्लियां बरामद की गई है।