मुंबई। उरी हमले के मद्देनजर पाकिस्तानी कलाकारों को भारत छोड़ कर जाने के महराष्ट्र नव निर्माण सेना मनसे के फरमान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अभिनेता वरूण धवन का कहना है कि यह सरकार को फैसला करना चाहिए कि ऐेसे प्रतिबंधों से क्या आतंकवाद रुक सकता है।
राज ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी ने हाल ही में फवाद खान और माहिरा खान जैसे पाकिस्तानी अभिनेताओं को भारत छोड़ कर जाने को कहा था और ऐसा नहीं करने पर उनकी फिल्मों की शूटिंग में अवरोध उत्पन्न करने की बात कही थी।
इस बारे में पूछे जाने पर कहा कि भारत सरकार इस पर जो फैसला करती है मैं उसका अनुसरण करूंगा। भारत सरकार चाहे जो भी कहे, वो सर आंखों पर, मैं उसका पालन करूंगा। हमारे जवानों पर हमला भयावह है, मेरा दिल उनके लिए रोता है। उन्होंने ‘इंडिया नाइटलाइफ कन्वेंशन अवार्ड’ समारोह में यह बात कही।
‘दिलवाले’ के अभिनेता ने कहा कि पाकिस्तानी अभिनेताओं पर प्रतिबंध का फैसला सरकार की ओर से आना चाहिए यदि उन्हें लगता है कि आतंकवाद पर रोक लगाने का यह कोई समाधान है।
दूसरी तरफ फिल्म निर्माता राकेश ओमप्रकाश मेहरा का मानना है कि सीमा पार के कलाकार आतंकवादी कृत्यों के लिए जिम्मेदार नहीं है, वे अक्सर इन चीजों में फंस जाते हैं।
यह भी पढें
बॉलीवुड की और खबरें पढनें के लिए यहां क्लीक करें
कैप्टन अमरीका से हुई कमाई को दान करेंगे वरूण धवन