Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
mehndi ke fayde balo ke liye | बाल पतले हैं तो मोटे करने के लिए यूज करें मेहंदी
Home Health Beauty And Health Tips HAIR CARE HINDI बाल पतले हैं तो मोटे करने के लिए यूज करें मेहंदी

HAIR CARE HINDI बाल पतले हैं तो मोटे करने के लिए यूज करें मेहंदी

0
HAIR CARE HINDI बाल पतले हैं तो मोटे करने के लिए यूज करें मेहंदी
BENEFITS OF MEHNDI

BENEFITS OF MEHNDI

आमतौर पर लोग अपने सफेद बालों को छिपाने के लिए ही मेहंदी लगाते हैं। पर मेंहदी केवल बालों को कलर करने के काम ही नहीं आता है। यह एक औषधि की तरह भी काम करती है। यह डैंड्रफ और बालों के गिरने की समस्या को भी दूर करती है। अगर आपके बालों में भी रूसी है तो मेहंदी का इस्तेमाल करना आपके लिए बहुत फायदेमंद रहेगा।

दूध से होने वाले नुकसान के बारे में सुनकर हैरान हो..

आपको कई बीमारियों से बचाएगा ये जमुनी आलू

मेहंदी में एंटी-बैक्‍टीरियल गुण पाया जाता है जो संक्रमण से सुरक्षा देने का काम करता है। तो आइए हम बताते है आपको बालों में मेहंदी लगाने के और भी कई फायदे।

बालों के लिए एक अच्छा

कंडीशनर मेहंदी बालों को कंडीशन करने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इसके लगातार इस्तेमाल से आपके बाल घने, मजबूत हो जाते हैं। यह आपके बालों के रूखे क्यूटिकल्स को नरम बनाती है। साथ ही उनमें चमक भी लाती है।

हद से ज्यादा धूम्रपान ले जाएगा मौत के मुंह

बालों को करे लम्बा 

मेहंदी के इस्तेमाल से आपके बाल लंबे होते हैं। इसमें मेथी के दाने मिलाकर लगाने से इसका फायदा जल्दी नजर आता है।

HOT NEWS UPDATE इस ऐक्टर ने क़र दी बाहुबली 2 की इंसल्ट देखें इस वीडियो में..

रुसी करे दूर

रुसी से बचने के लिए आप मेहंदी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको अब एक अलग बर्तन में मेहंदी डाले। साथ ही इसमें कुछ नींबू के रस की कुछ बुंदे मिलाएं। उसके बाद इसे आप अपने सर में लगाए इससे आपकी रुसी की स्या दूर हो जएगी।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News